डरा धमकाकर इमाम ने 21 साल छोटी युवती से किया निकाह, फिर दे दिया तलाक

0
40

पचमढ़ी: मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में जामा मस्जिद के पूर्व पेश इमाम के खिलाफ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। आरोप है कि उसने अपनी दूसरी पत्नी को चिट्ठी लिखकर तलाक दे दिया है। इसके बाद पीड़िता ने थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें- यूपी को मिला नया DGP, देवेंद्र सिंह चौहान को सौंपी अतिरिक्त जिम्मेदारी

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि हाफिज हफीजुर्रहमान ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। वह मुझसे 32 साल बड़ा है। उसके बच्चे मेरे बराबर है और मुझपर बुरी नजर रखते है। महिला ने बताया कि हाफिज ने मदरसे का प्रिंसिपल बनाने का लालच देकर मुझसे शादी करने की बात कही थी। मैंने मना किया तो बदनामी का डर दिखाकर नबम्बर 2020 में मुझसे शादी कर ली।

ये भी पढ़ें- Audio Bulletin: I Love You’ नहीं बोला तो मारा चाकू – पत्रकार और फैशन डिज़ाइनर ने लगाई फांसी

शादी के बाद हाफिज और उसके बच्चे मेरे साथ दुर्व्यवहार करते है। मेरे साथ आए दिन मारपीट करते है। उन्होंने मेरे फोन भी रख लिया है। इतना ही नहीं, ये लोग मुझसे दो लाख रुपये की मांग करते है। पहले तीन तलाक देकर मुझसे घर से निकाल दिया। मैं मालेगांव पढ़ाई के लिए चली गई। पिछले महीने वापस लौटी तो मुझे अलग कमरे में बंद रखा। 16 अप्रैल को सादे कागज पर तलाक दे दिया।

लेटर में लिखा-

मेरा निकाह तकरीबन डेढ़ साल पहले हुआ था। ये मेरा दूसरा निकाह था। मेरी पहली बीवी का इंतेकाल (निधन) हो चुका है। उससे बच्चे हैं, जिससे दूसरी बीवी का सख्त इख्तिलाफ (अनबन) रहता है। साथ रहना बहुत मुश्किल हो रहा है। इसलिए मैं तलाक देता हूं।

ये भी पढ़ें- 22 कुत्तों के साथ घर में अकेले रहने को मजबूर हुआ 11 साल का बच्चा, माता-पिता गिरफ्तार

गुपचुप तरीके से शादी करने पर हाफिज को कमेटी ने पेश इमाम और शहर काजी के पद से हटाया दिया था। हाफिज के लिखित माफ़ी मांगने पर उसे फिर नियुक्त कर दिया गया। लेकिन बाद में पत्नी को सादे कागज़ पर तलाक देने के बाद कमेटी ने फिर से पद से हटा दिया है। मस्जिद में दूसरे इमाम को नियुक्त कर दिया गया है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here