छात्रपुर: मध्यप्रदेश पुलिस को अब अपराधियों को पकड़ने के लिए बाबाओं का सहारा लेना पड़ रहा है। हद तो तब हो गई, जब बाबाओं के ज्ञान के भरोसे पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी बाबा के दरबार में जाकर एक मामले को सुलझाने के लिए मदद मांग रहा है। इसके बाद बाबा के इशारे पर कार्रवाई भी कर डाली।
ये भी पढ़ें- कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पीते हुए कारोबारी ने बनाया वीडियो, बोला- पार्टनर खा गए पैसा
मामला छतरपुर जिले के बमीठा का है। पुलिस हत्या के एक मामले को सुलझा नहीं पाई, तो एएसआई अनिल शर्मा पंडोखर सरकार की शरण में पहुंच गए। उनके पैरों में बैठकर हत्या के इस केस को सुलझाने में मदद मांगी। इस पर पंडोखर सरकार ने उन्हें कुछ संकेत दिए। इसके बाद पुलिस ने मृतक के चाचा को हत्या का आरोपी बनाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने बमीठा थाना इंचार्ज को लाइन अटैच कर दिया और ASI को सस्पेंड कर दिया है।
ये भी पढ़ें- Audio Bulletin: शराब माफिया के ठिकानों पर चला बुलडोजर – संदिग्ध नाव में मिले हथियार
दरअसल, घर से लापता 17 वर्षीय लड़की की दो दिन बाद लाश कुएं में तैरती हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी। इस हत्या को लेकर मृतक लड़की के परिजनों ने गांव के ही सजातीय तीन लड़को पर लड़की के साथ गैंगरेप के बाद हत्या करके लाश को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया था। मां बाप मजदूरी करने दिल्ली गए थे और 17 वर्षीय नाबालिग लड़की 12वीं में आरडीएस स्कूल बमीठा में पढ़ती थी। वह अपनी दादा दादी के पास घर में रहती थी, मंगलवार की रात लड़की घर से लापता हो गई।



