युवक को पकड़कर थाने लाई पुलिस, इतना पीटा कि फट गया कान का पर्दा

0
47

राजगढ़: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की बोडा पुलिस पर युवक को ब्राह्मी से पीटने का आरोप लगा है। पुलिस को युवक को इस कदर पीटा कि उसके शरीर की चमड़ी उधड़ गई, कान का पर्दा फट गया। इतना ही नहीं, पीड़ित का आरोप है कि उसे 50 हजार रुपये की रिश्वत लेकर छोड़ा गया है। मामले की शिकायत एसपी प्रदीप शर्मा तक पहुंची तो उन्होंने ASI समेत 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। हालांकि, पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट युवक ने इसकी शिकायत गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से की है।

ये भी पढ़ें- 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, पिता बोले- नहीं बताई कोई पतेशानी

शुभम सिसोदिया सांसी ने बताया कि 29 मई को वह मन्नत के कार्यक्रम में ग्ग्या था। यहां पुलिस ने उसे एक मामले में आरोपी बताते हुए गाड़ी में बैठा लिया और लीमा चौहान थाने ले गई। यहां करीब एक घंटे तक उसकी पिटाई की गई। इसके बाद उसे बोडा थाने ले जाया गया। यहां भी उसे रातभर पीटा गया। फिर उसे नरसिंहगढ़ ले जाया गया। यहां भी रातभर पिटाई की गई। जब परिवार को इसकी जानकारी लगी तो वो लोग बोडा थाने पहुंचे। यहां मां ने टीआई से मिन्नतें की। जब भी वह नहीं माने तो उसकी मां ने टीआई को 50 हजार रुपये दिए, जिसके बाद उसे छोड़ा गया।

ये भी पढ़ें- एयरफ़ोर्स में तैनात पति करता था शक, चेक करता था फोन, थाने पहुंची पत्नी

पीड़ित का आरोप है कि पुलिस की मारपीट में उसके कान का पर्दा फट गया है। शाजापुर में इलाज कराने पहुंचा तो वहां भी पुलिसकर्मियों ने आकर धमकाया। 6 जून को चुपचाप राजगढ़ पहुंचा और एसपी प्रदीप शर्मा से मारपीट की शिकायत की। यहां 5 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई तो हुई लेकिन 50 हजार रिश्वत लेने वाले थाना प्रभारी राम नरेश राठौर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके बाद उसने भोपाल पहुंचकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित बड़े अधिकारियों ने शिकायत की है।

ये भी पढ़ें- मां के साथ सो रही मासूम पर तेंदुए का हमला, नहीं बची जान

ASP मनकामना प्रसाद ने कहा कि थाना बोडा पर एक युवती ने इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर अश्लील चीजें डालने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने सायबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाया। मोबाइल सिम की मदद से शुभम सिसोदिया को पुलिस गिरफ्तार कर थाना लाई। युवक के विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने युवक की पिटाई की। मामले में एसपी ने 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here