इंदौर: इंदौर की एक होटल में शेफ ने जमकर हंगामा किया। वह खाना बनाते हुए चिलाने लगा। फिर होटल की छत पर जाकर चौथी मंजिल से कूदने लगा। वह बार-बार उसे गोली मारने की बात कह रहा था। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे सकुशल नीचे उतारा।
ये भी पढ़ें- हॉरर फिल्म का असर, 8 साल के बच्चे ने गुड़िया को फंदे से लटकाया, फिर खुद लगाई फांसी
पुलिस ने बताया कि कल रत ग्वालटोली स्थित सुंदर होटल कस शेफ दिलीप किचन में खाना बना रहा था, तभी अचानक जोर-जोर से चिल्लाने लगा। होटल का स्टाफ कुछ समझ पाता, इससे पहले वह छत पर पहुंच गया। वहां कुछ देर बैठा रहा, फिर छत से कूदने की कोशिश की। इस पर होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी।
ये भी पढ़ें- हॉरर फिल्म का असर, 8 साल के बच्चे ने गुड़िया को फंदे से लटकाया, फिर खुद लगाई फांसी
पुलिस मौके पर पहुंची तो कहने लगा- ‘मुझ पर किसी ने काला जादू कर दिया है, मेरी बहन अकेली है, मुझे गोली मार दो।’ पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे होटल की छत से नीचे उतारा। डॉक्टर्स का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मी की नृशंस हत्या, गर्दन पर किए कई वार
होटल स्टाफ का कहना था कि दिलीप 20 सालों से सुंदर होटल में कुक है। कुछ दिन पहले ही वह दार्जिलिंग अपने घर से लौटा था। परिवार में उसकी एक छोटी बहन और माता-पिता के साथ पत्नी और बच्चे हैं। बहन की शादी के लिए हमेशा चिंतित रहता था।