इंदौर: इंदौर निगमायुक्त ने छेड़छाड़ के आरोप में कथित निगमकर्मी की सेवाएँ समाप्त कर दी है। विशाखा समिति की अध्यक्ष लता अग्रवाल को भी आयुक्त ने निर्देश दिए है। यदि शिकायतकर्ता युवती इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाना चाहती है, तो इसमें भी उनकी सहायता करें। आदेश के साथ ही आयुक्त की सभी विभागों को हिदायत दी है। महिलाओं के सम्मान का विशेष ध्यान रखा जाए। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सभी विभागों मे प्राथमिकता दी जाए।
दरअसल, पिछले दिनों निगम के विद्युत विभाग में एक महिला के साथ उसके सहकर्मी जितेंद्र दांगी ने छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद मामले को दबाने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन आयुक्त प्रतिभा पाल ने इस मामले में पीड़िता को न्याय दिलवाने के आदेश दिए है