गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चार साल पहले युवक के लापता होने के मामले में क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा किया है। युवक की उसी की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। बाल्टी में उसका खून भरकर हाथ भी काट दिया था। फिर उसके शव को प्रेमी के घर में दफना दिया था।बेटी के शक के आधार पर जांच करने पर क्राइम ब्रांच आरोपियों तक पहुंची तो मामला सामने आया।
ये भी पढ़ें- लिव इन में रह रहे थे युवक-युवती, झगड़ा होने पर हत्या कर शव के लिए 35 टुकड़े
सिकरोड गांव का रहने वाला चंद्रवीर करीब चार साल पहले संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। चंद्रवीर के भाई ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लंबे समय तक खोजबीन के बाद भी जब चंद्रवीर का पता नहीं चला तो पुलिस ने मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी। बीते दिनों एसएसपी ने ऐसे मामलों की विवेचना के आदेश दिए तो क्राइम ब्रांच फिर से एक्टिव हो गई।
ये भी पढ़ें-कुत्ते को बांधकर जंजीर से लटकाया, तड़प-तड़पकर गई जान
क्राइम ब्रांच ने मृतक की बेटी से पूछताछ की तो उसने मां और पड़ोसी पर शक जताया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया। पूछताछ में पता चला कि मृतक की पत्नी सविता का पड़ोसी अरुण से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। एक दिन चंद्रवीर ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। वह दोनों के बीच बाधक बन रहा था, ऐसे में दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली।
ये भी पढ़ें- झुग्गी में रह रही बुजुर्ग से दुष्कर्म, विरोध करने पर दबाया गला
28 सितंबर 2018 को चंद्रवीर शराब पीकर सो गया था। इसी दौरान अरुण उसके घर में घुसा और सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। गोली मारने से पहले अरुण ने उसके सिर के नीचे बाल्टी रख दी थी, ताकि सारा खून उसमें इकठ्ठा हो जाए। इसके बाद शव को ले जाकर अपने घर में दफना दिया।
ये भी पढ़ें- करंट लगने से ट्रेलर चालक की मौत, अधूरा रह गया बेटी से किया वादा
शव दफनाते समय चंद्रवीर के हाथ में एक कड़ा था, जिस पर उसका नाम लिखा था। काफी कोशिश के बाद भी कड़ा न निकलने पर चंद्रवीर ने कुल्हाड़ी से उसका हाथ ही काट डाला और उसे एक केमिकल फैक्ट्री के पीछे फेंक दिया था। क्राइम ब्रांच ने गड्ढे से कंकाल भी बरामद कर लिया है।



