छात्र ने खुद रची फर्जी अपहरण की साजिश, इंस्टाग्राम कॉल पर मांगी 30 लाख की फिरौती

0
5

मुरैना | मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र से लापता हुए 11वीं के छात्र का मामला उस वक्त चौंकाने वाला बन गया, जब सामने आया कि छात्र ने खुद ही अपने अपहरण की झूठी साजिश रची थी। उसने दो अनजान युवकों के साथ मिलकर यह फर्जी ड्रामा तैयार किया और फिर अपनी बहन को इंस्टाग्राम पर कॉल कर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पुलिस ने छात्र को ग्वालियर से बरामद कर लिया है, जबकि उसके दोनों साथियों को भी शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

17 वर्षीय छात्र 28 जुलाई को अचानक लापता हो गया। परिवार ने उसकी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अगले दिन उसकी बहन को इंस्टाग्राम पर एक कॉल आया, जिसमें फिरौती की मांग की गई थी।

ग्वालियर रेलवे स्टेशन के CCTV से मिला सुराग

जांच में जुटी पुलिस की साइबर टीम और स्थानीय टीमें मुरैना, अंबाह और ग्वालियर के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के सीसीटीवी फुटेज खंगालती रहीं। इसी दौरान छात्र ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर अकेले बैठा हुआ नजर आया। ग्वालियर स्टेशन पर बिट्टा और राहुल नामक दो युवकों ने छात्र को अकेला और परेशान देखकर बातचीत शुरू की। बातचीत में छात्र ने खुद ही अपने “अपहरण” की योजना बनाई और दोनों युवकों को इसमें शामिल कर लिया।

फोटो खींचकर किया ड्रामा

तीनों ग्वालियर किले की तलहटी में पहुंचे, जहां उन्होंने छात्र के सिर पर पट्टी बांधी और हाथ तौलिये से बांधकर बंधक जैसा फोटो खींचा। फिर बहन को इंस्टाग्राम कॉल के जरिए तस्वीर भेजी गई और फिरौती मांगी गई।

मुरैना पुलिस के मुताबिक, जैसे ही फिरौती की सूचना मिली, पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और इसे चुनौती के रूप में लिया। करीब 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गईं। ग्वालियर के संजय कॉम्प्लेक्स इलाके में लोकेशन ट्रेस करने के बाद पुलिस ने बिट्टा जाटव और राहुल को गिरफ्तार किया। बिट्टा जाटव ग्वालियर का हिस्ट्रीशीटर है और बोहड़ापुर थाने से उसका आपराधिक रिकॉर्ड जुड़ा है।

पुलिस ने छात्र को मुरैना लाकर पूछताछ की है और पूरे मामले में उसे भी आरोपी बनाया जाएगा, क्योंकि उसने न सिर्फ पुलिस को गुमराह किया, बल्कि सार्वजनिक संसाधनों का दुरुपयोग भी कराया।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here