कोई 12वीं में, तो कोई कर रहा था NIT की पढ़ाई, मौत में बदली पिकनिक की मस्ती, दो की मौत

0
546

इंदौर: इंदौर (indore) के खुडैल थाना क्षेत्र के जंगल में बसे मुहाड़ी गांव से 500 मीटर दूर बने पानी के कुंड में रविवार को हादसा हो गया है। यहां पिकनिक मनाने आए पांच दोस्तों में से दो की डूबने से मौत हो गई है। ये दोनों दोस्त कुंड में नहाते समय गहरे पानी में चले गए। घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ (NDRF) की टीम मौके पर पहुंची लेकिन रात हो जाने के कारण पता नहीं लगा।

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया के जरिए इंदौर के युवाओं को फंसा रही विदेशी लड़कियां, पाकिस्तान-चीन तक है लिंक

डीएसपी अजय वाजपेयी (DSP Ajay Vajpayee) के अनुसार रविवार सुबह 6 दोस्त इंदौर से पिकनिक (indore picnic spot) मनाने के लिए मुहाड़ी गाव में बने मुनादी फाॅल गए थे। दोपहर करीब 1 बजे 5 दोस्त नहाने के लिए अंदर खाई में उतरे। गहराई में जाते ही हसन खान और नाजिम खान पानी में डूब गए। साथ में मौजूद दोस्त तालीम अमन व अन्य दो दोस्तों ने ग्रामीणों को सहायता के लिए बुलाया।

ये भी पढ़ें- दो टुकड़ों में मिला 7 साल की बच्ची का शव, जानवरों ने खोला हत्या का राज

पुलिस के मुताबिक सभी छात्र थे। कुछ 12वीं की पढ़ाई कर रहे थे। कुछ NIIT की तैयारी कर रहे थे। इससे पहले 5 मार्च 2021 को भी दो छात्र यहां डूब गए थे। रेनेसां लाॅ काॅलेज के छात्र वीरेंद्र सिंह पंवार और हर्ष गुप्ता अपने 30 से ज्यादा दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने खुड़ैल के जंगलों में पहुंचे थे। यहां कुछ छात्र झरने के कुंड में नहाने उतर गए, उन्हें पानी की गहराई का अंदाजा ही नहीं था। वे नहाने लगे, तभी कुंड में 2 छात्र डूब गए थे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here