इंदौर की भंवरकुआं पुलिस ने ट्रक लूट की योजना बना रहे नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।ट्रक लूट करने की थी योजना बनाने वाले आरोपियों से धारदार हथियार भी बरामद हुए है।सभी आरोपी शातिर अपराधी बताये जा रहे है।इनपर शहर के विभिन्न थानों में कई अपराध दर्ज है।
दरअसल मामला इंदौर के भवरकुआँ थाना क्षेत्र का है।यहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रतीक्षा ढाबे के पीछे कुछ युवक ट्रक लूटने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर मौके पर पुलिस ने दबिश देकर घेराबंदी कर नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनकी तलाशी लेने पर इनके पास से धारदार हथियार भी मिले हैं।पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम लकी उर्फ लंगड़ा ,समीर लाला ,प्रदुमन ,अज्जू विक्की, प्रदीप ,गुरमीत सिंह ,कार्तिक और सनी को बताया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह क्षेत्र से निकलने वाले ट्रकों को लूटने की योजना बना रहे थे।पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों पर पूर्व में भी कई अपराध दर्ज है।आरोपी जूनि इंदौर सहित भंवरकुआं व आजाद नगर क्षेत्रों में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल पुलिस इन आरोपियों पर रासुका वा जिला बदर करने की कार्रवाई करने की बात कह रही है।



