अब पुरुष कांस्टेबल के रूप में काम करेंगी महिला आरक्षक, जेंडर चेंज कराने की मिली अनुमति

0
129

भोपाल: मध्यप्रदेश के पुलिस विभाग की एक महिला आरक्षक अब पुरुष आरक्षक के रूप में काम करेंगी। महिला आरक्षक को सेक्स चेंज कराने की अनुमति मिल गई है। दरअसल यह अनुमति महिला को गृह विभाग से मिली है क्योंकि महिला आरक्षक को बचपन से जेंडर आईडेंटिटि डिसआडर की बीमारी थी और इस बात की पुष्टि राष्ट्रीय स्तर के मनोचिकित्सक़ों द्वारा की गई थी।

महिला आरक्षक द्वारा पुरुषों की भाँति समस्त पुलिस कार्य ज़िले में सम्पादित किया जाता रहा है तथा उनके द्वारा विधिवत आवेदन, शपथ पत्र, और भारत सरकार के राजपत्र में 2019 में महिला द्वारा सेक्स चेंज कराने का आवेदन पुलिस मुख्यालय को भेजा गया था। जिसके बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा गृह विभाग से इस मामले में अनुमति मांगी गई थी।किसी भी भारतीय नागरिक को उसके धर्म या जाति पर ध्यान दिए बिना अपने स्वयं के जेंडर के चुनाव की स्वतंत्रता के स्थापित विधिक सिद्धांत के तारतम्य मे विधि विभाग से विधिक परामर्श के उपरांत गृह विभाग द्वारा महिला आरक्षक को सेक्स चेंज की अनुमति के आदेश पुलिस मुख्यालय को प्रदान किए गए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here