कोकीन मामले में गिरफ्तार पामेला बोलीं, मुझे फंसाया गया, राकेश सिंह की हो गिरफ्तारी

0
100

कोलकाता: कोलकाता से कोकीन रखने के मामले में गिरफ्तार हुई भाजपा की युवा नेता पामेला गोस्वामी ने कहा कि, उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। उन्होंने इस मामले में सीआईडी जांच की मांग की है। साथ ही कहा कि, पार्टी के अन्य नेता राकेश सिंह की भी गिरफ्तारी होना चाहिए।

पामेला ने कहा, ‘राकेश सिंह ने एक शख्स को पाउच (कोकीन) लगाने के लिए भेजा था। मुझे विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी मिली है। मैंने 5 दिन पहले एक ऑडियो रिकॉर्ड किया था।’ उन्होंने कहा कि यह एक साजिश है जो लंबे समय से मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही थी। न्यू अलीपुर पुलिस स्टेशन की भी एक साजिश हो सकती है।.

पामेला ने कहा कि डिटेक्टिव डिपार्टमेंट या क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट को मामले पर गौर करना चाहिए. सत्य की जीत होगी। दरअसल, पामेला को शनिवार को NDPS कोर्ट में पेश किया था गया था। कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई और फैसला सुरक्षित रख लिया है। सुनवाई के दौरान ही पामेला ने ये बात कही है।

वहीं, पामेला द्वारा लगाए गए आरोपों पर राकेश सिंह ने सफाई पेश की है। राकेश सिंह ने कहा कि , उन्हें नहीं पता पमोला ने उनपर आरोप क्यों लगाए है लेकिन वह किसी भी जांच के लिए तैयार है। पामेला ने इससे पहले भी फेसबुक और तमाम जगह भारती घोष, स्वपन दासगुप्ता, जैसे बड़े नेताओं पर आरोप लगाए हैं। यहां तक कि खुद पामेला के पिता ने पामेला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here