माता–पिता ने मोबाइल चलाने से रोका, बच्चों ने लगवा दिए कोर्ट और थाने के चक्कर

0
44

इंदौर. सोशल मीडिया के इंदौर में बच्चे इतने एडवांस हो गए हैं कि वह अब अपने माता-पिता के खिलाफ ही पुलिस थाने पहुंच रहे हैं। ऐसा ही अजीबोगरीब मामला इंदौर से सामने आया है, जहां दो बच्चों ने अपने ही माता-पिता को पुलिस थाने और कोर्ट के चक्कर लगवा दिए। माता-पिता का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपने बच्चों को ज्यादा टीवी देखने और मोबाइल चलाने पर डांट दिया करते थे।

मामला चंदन नगर थाने का है। अधिवक्ता ने बताया कि हाईकोर्ट में दाखिल याचिका के मुताबिक 25 अक्टूबर 2021 को 21 साल की बेटी और 8 साल का बेटा थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके द्वारा मोबाइल और टीवी का उपयोग किए जाने पर माता– पिता उन्हें डांटते हैं। उन्होंने माता–पिता पर मारपीट का भी आरोप लगाया। इस शिकायत पर पुलिस ने जुबेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली, जिसमें उन्हें 7 साल की सजा हो सकती थी।

इस शिकायत के बाद से ही बच्चे बुआ के यहां रह रहे थे। माता-पिता के खिलाफ चालान भी पेश कर दिया गया था। इसके बाद माता–पिता ने हाईकोर्ट में चुनौती दी। उन्होंने कहा कि ज्यादा मोबाइल चलाने और टीवी देखने पर बच्चों को डांटना आम बात है। इस मामले पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट में जिला कोर्ट में उनके खिलाफ शुरू हुए ट्रायल पर अंतरिम रोक लगा दी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here