ट्रेन में आग लगने की अफवाह सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने कुचला

0
87

Train accident

जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है, जिसमें 11 लोगों की अबतक मौत हो गई है। ट्रेन में आग लगने की अफवाह सुनकर सफर कर रहे लोग अपनी बोगियों के कूद गए । इस दौरान दूसरी ओर से आ रही ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में करीब 10 लोग घायल भी हुए है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद प्रशासन के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

परांडा रेलवे स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई। यह सुन यात्रियों में हडक़ंप मच गया और उन्होंने जान बचाने के लिए ट्रेन से छलांग लगा दी। यह घटना एक शार्प टर्न पर हुई है, जिसके कारण यात्रियों को उस पटरी पर विपरित दिशा से आ रही ट्रेन की जानकारी नहीं लगी। उसी दौरान ये यात्री दूसरी ओर से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here