समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज लोग, थाने पर किया पथराव

0
6

छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर में पुलिस थाने पर पथराव हुआ है। यहां एक शख्स ने विशेष समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी, जिससे नाराज समुदाय के लोग थाने के बाहर इक_ा हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। फिश्र देखते ही देखते ये लोग उपद्रव करने लगे और थाने पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस घटना में टीआइ और एडीएम घायल हुए है। टीटाई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि पूरा विवाद एक समुदाया पर आपत्तिजनक कमेंट को लेकर शुरू हुआ। बुधवार शाम इससे नाराज लोग थाने पर आवेदन देने पहुंचे। धीरे-धीरे भीड़ बढऩे लगी और 600-700 लोग मौके पर इक_ा हो गए। इन लोगों ने थाने के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस ने भीड़ में कुछ लोगों के हाथ में हथियर और पत्थर देखे तो थाने का मेन गेट बंद कर दिया। इससे भीड़ की नारेबाजी बढ़ गई।

इसके बाद दो पुलिसकर्मी थाने की बाउंड्री वॉल पर चढक़र लोगों से शांत होने की अपील कर रहे थे। इसी बीच टीआई अरविंद कुंजर आवेदन लेने थाने के बाहर आए। जैसे ही भीड़ ने टीआई को देखा तो पत्थरबाजी शुरू कर दी। बाउंड्री पर खड़े पुलिसकर्मी पत्थरों से बचते हुए थाने के अंदर भागे। टीआई अरविंद कुंजर ने भी बचने की बहुत कोशिश की लेकिन उनके सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है। उनके साथ आरक्षक भूपेंद्र कुमार और एडीएम के गनमैन राजेंद्र चढ़ार भी घायल हुए है। टीआई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर पार्थ जायसवाल और एसपी अगम जैन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि हालात को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मियों ने भीड़ का वीडियों भी बनाया है। इसमें एक महिला पुलिसकर्मी कहती नजर आ रही है कि थाना परिसर में खड़ी गाडिय़ों में कुछ लोग बैठे हुए है, उन्हें सुरक्षित बाहर निकालिए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here