इंदौर: इंदौर में एक पालतू कुत्ते ने युवक पर हमला कर दिया। इस हमले में उसके शरीर पर दो दर्जन से ज्यादा घाव हुए हैं। युवक के परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। घटना के बाद पीड़ित परिवार में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कुत्ते मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि गीता नायक अपने परिवार के साथ रहती है और चौकीदारी का काम करती है। शनिवार को वह बाजार जाने के लिए घर से निकली थी। उसके साथ उसका बेटा अनिल भी था और वह आगे की तरफ चल रहा था। इस दौरान अनिल जैसे ही सागर साहब के बंगले के सामने पहुंचा वहां मौजूद पालतू कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया।
इस हमले में अनिल के होठ, मुंह, कंधे, पीठ सहित दो दर्जन से ज्यादा घाव हुए है। परिजन अनिल को तुरंत एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसका इलाज ठीक से नहीं किया गया। ऐसे में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद घटना की जानकारी खुद इसको दी गई। पुलिस ने कुत्ते मलिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।