पीएम की सुरक्षा में चूक, SSP-DGP पर गिरी गाज, वीरेश कुमार भावरा को मिली जिम्मेदारी

0
368

पंजाब: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में SSP और DGP पर गाज गिरी है। केंद्र के सख्त रुख के बाद पंजाब सरकार ने फिरोजपुर के एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस का तबादला कर दिया है। हरमनदीप हंस को हटाकर लुधियाना में इंडिया रिजर्व बटालियन की तीसरी बटालियन का कमांडेंट बनाया गया है। वहीं अभी तक इसी पद पर तैनात रहे नरेंद्र भार्गव को फिरोजपुर का एसएसपी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- सेक्स रैकेट में थाईलैंड की युवतियों के साथ पकड़ाए भाजपा के तीन पदाधिकारी, मंत्री के हैं करीबी

इससे पहले, विधानसभा चुनाव का ऐलान होने से पहले चन्नी सरकार ने राज्य के DGP को भी बदल दिया। डीजीपी सिद्धार्थ चटोपाध्याय को हटाकर सीनियर आईपीएस वीरेश कुमार भावरा को पंजाब पुलिस का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें-  जेंडर चेंज कराकर भारत आ रहे थाईलैंड के युवक, सपा सेंटर से पकड़ाई 4 युवतियां निकली युवक

नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए चन्नी सरकार ने 10 आईपीएस अफसरों के नाम संघ लोक सेवा आयोग को भेजे थे. जिनमें से आयोग ने 3 नाम छांटकर राज्य सरकार को वापस कर दिए। उन तीन नामों में पूर्व डीजीपी दिनकर गुप्ता, सीनियर आईपीएस प्रबोध कुमार और वीरेश कुमार भावरा के नाम शामिल थे। इनमें से वीरेश कुमार भावरा को राज्य के नए डीजीपी के रूप में चुना।

 

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here