रात को पी शराब, सुबह उठा तो चली गई आंखों की रोशनी, कुछ देर बाद मौत

0
396

मंदसौर: मंदसौर (mandsaur) जिले के पिपलिया मंडी में जहरीली शराब (poisonous alcohal) पीने से संदिग्ध मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार सुबह एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। पिपलिया मंडी के मृतक अनिल के परिजनों का आरोप है कि बीती रात उसने शराब पी थी। मंगलवार सुबह जब वह उठा तो उसकी आंखों की रोशनी चली गई। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ देर बाद उसकी मौत (death) हो गई।

ये भी पढ़ें- शराब माफिया गैंगवार: घायल अर्जुन ठाकुर ने कहा – एके सिंह और पिंटू भाटिया का नाम FIR में क्यों नहीं लिखा

मंदसौर शराबकांड में अबतक 6 लोगों की मौत हो गई है। लगातार हो रही मौतों के बाद पिपलिया मंडी देशी शराब की दुकान (liquor shop) पर भी पुलिस टीम पहुचीं है। बताया जा रहा है कि खंखराई में किराना दुकान (grocery shop) से लंबे समय से अवैध शराब बिक रही थी और यहीं से बिना लेबल की शराब खरीदकर पी गई थी।

ये भी पढ़ें- शराब सिंडिकेट सरगना एके सिंह: कुछ ऐसी है ब्लेकर से लिकर किंग बनने की कहानी

गौरतलब है कि मंदसौर (mandsaur) में रविवार को भी जहरीली शराब (poisonous alcohal)पीने से 3 लोगों की मौत हुई थी। इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में आबकारी विभाग के निरीक्षक को निलंबित किया था। साथ ही अवैध शराब बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया गया था।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here