पत्नियों की अदला-बदली के लिए चल रहा था बड़ा एक्सचेंज रैकेट, 7 लोग गिरफ्तार

0
263

केरल: केरल पुलिस ने एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है, जो पति-पत्नी की अदला-बदली के लिए चलाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि इसके लिए whatsapp और फेसबुक पर ग्रुप बनाए गए थे, जिसमें हजारों लोग जुड़े हुए थे। इस रैकेट में शामिल 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 25 लोग पुलिस की निगरानी में है। जल्द ही इन लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली का रूख कर रहे मध्यप्रदेश के चार युवा अफसर, जल्द मिलेगी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति

दरअसल, इस रैकेट का तब हुआ , जब एक महिला ने पुलिस में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसे दूसरे पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है। इससे पहले कायमकुलम में भी ऐसी शिकायत पुलिस को मिल चुकी थी।

पुलिस ने इस मामले में महिला के पति सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए लोग केरल के अलाप्पुझा, कोट्टायम और एर्नाकुलम के रहने वाले हैं। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि राज्य के कई एलीट क्लास के लोग इस रैकेट का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें- पति-बेटे के सामने महिला के साथ किया गैंगरेप, पुलिस की पकड़ में आया गिरोह

रिपोर्ट के मुताबिक, कोट्टायम की एक महिला ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति किसी दूसरे शख्स के साथ यौन संबंध बनाने के लिए उसके ऊपर दबाव डाल रहा है। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने उसके पति और दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया. इन गिरफ्तारियों के बाद पुलिस को एक्सचेंज रैकट के बारे में पता चला।

बताया जा रहा है कि Kerala Husband Wife Exchange Racket में एक हजार से भी अधिक लोग शामिल हैं, जिसमें शारीरिक संबंध के लिए बड़े स्तर पर महिलाओं की अदला-बदली की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, ये पूरा रैकेट टेलीग्राम और दूसरे ऑनलाइन मेसेंजर एप्लिकेशन के जरिए चलता है। फिलहाल इसकी जांच जारी है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here