पुलिस ने गर्लफ्रेंड और घरवालों को उठाया, तो पेश हो गए सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर

0
2704

इंदौर। दो दिन पहले शराब सिंडिकेट के ऑफिस में गांधीनगर दुकान को लेकर हुए विवाद के बाद शराब कारोबारी अर्जुन ठाकुर (arjun thakur) को गोली मारने वाले चिंटू ठकुर (chintu thakur) और कुख्यात बदमाश सतीश भाऊ (satish bhau)ने बुधवार सुबह पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। दोनों बदमाशों से क्राइम ब्रांच (crime branch)में पूछताछ की जा रही है घटना के बाद फरार हुए चिंटू, उसके भाई हेमू ठाकुर (hemu thakur)और सतीश भाऊ के रिश्तेदारों और गर्लफ्रेंड पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए उन्हें उठा लिया था।

ये भी पढ़ें- इंदौर में शराब ठेकेदारों का गैंगवार, वर्चस्व की लड़ाई में अर्जुन ठाकुर को गोली मारी

सूत्रों के मुताबिक उज्जैन के मनीष शर्मा (manish sharma) नाम के व्यक्ति की मध्यस्थता में चिंटू ठकुर और सतीश भाऊ ने सरेंडर किया है। घटना के तीसरे आरोपी हेमू ठाकुर के भी जल्दी पुलिस के शिकंजे में आने की जानकारी सामने आ रही है, वह भी आज दोपहर तक सरेंडर कर सकता है। सोमवार के घटनाक्रम के बाद फरार हुए चिंटू हेमू और सतीश भाऊ के परिजनों, रिश्तेदारों,उन्हें राजनीतिक संरक्षण देने वालों और गर्लफ्रेंड पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया था। इन तीनों की संपत्ति की जानकारी निकाल कर नगर निगम (nagar nigam) ने भी नोटिस जारी कर दिए थे । इस चौतरफा घेराबंदी से घबराकर है चिंटू और सतीश ने आज सुबह सरेंडर (surrender) कर दिया। पहले यह लोग कनाडिया थाने में सरेंडर करने वाले थे लेकिन बाद में इनके विजय नगर (vijay nagar) में सरेंडर करने की जानकारी सामने आई।

ये भी पढ़ें- इंदौर में माफिया पर लगेगा NSA, मकान दुकान ढहाएं जायेंगे

पुलिस को मंगलवार को जो डीवीआर (DVR) मिला है उससे पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया है। इधर अर्जुन ठाकुर ने एके सिंह (AK Singh) और पिंटू भाटिया (Pintu Bhatia) को आरोपी बनाने के संबंध में जो पत्र विजय नगर टीआई को भेजा है उसके बाद पुलिस गोली चलाने की इस घटना में सिंह और भाटिया की भूमिका की नए सिरे से पड़ताल भी कर रही है। एसपी पूर्व आशुतोष बागरी (Ashutosh Bagri) का कहना है यदि साक्ष्य मिले तो हमें किसी को भी आरोपी बनाने से परहेज नहीं रहेगा।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here