जन्मदिन पर तस्करों के साथ पुलिसकर्मियों ने मनाया जश्न, वीडियो वायरल

0
367

मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में पुलिसकर्मियों और तस्करो के गठजोड़ की खबरें हमेशा सामने आती रही है। कई बार पुलिसकर्मियों ओर तस्करों के संबंध उजागर हुए हैं। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एएसआई सुनील तोमर तस्कर पप्पू दायमा के साथ जन्मदिन मना रहे है। उनके साथ एएसआई जगदीश ठाकुर भी नजर आ रहे हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद एएसआई तोमर छुट्टी पर चले गए हैं। वहीं, रविवार रात एसपी अभिषेक आनंद ने वीडियो संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

वायरल वीडियो में जिस तरह से दोनों पुलिस अधिकारी पप्पू दायमा को केक खिला रहे हैं, जिससे उनके गठजोड़ का पता चल रहा है।वीडियो के वायरल होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

बता दे तस्कर पप्पू दायमा डोडियामीणा गांव का रहने वाला ह उस पर एनडीपीएस एक्ट में दो था अन्य प्रकरण दर्ज है। उसके ऊपर सफ़ेमा के तहत 8 करोड़ की संपति भी फ्रिज की गई है। पप्पू अभी जमानत पर बाहर है।

सूत्रों के मुताबिक एएसआई सुनील तोमर हमेशा विवादित रहे है। एनडीपीएस के कई प्रकरणों में उनके द्वारा अवैध वसूली की खबरें भी आमजन में चर्चा का विषय रही है। इस बार तस्करों के साथ यह वीडियो सामने आना कहीं ना कहीं उन सवालों पर मुहर लगाते हुए नजर आर हा है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here