पांच मिनट की देरी से पहुंचने पर प्रिंसिपल ने बेरहमी से पीटा, टूटी पैरों की हड्डियां

0
54

शामली: स्कूल में पांच मिनट की देरी से पहुंचने पर प्रिंसिपल ने छात्र ककी बेरहमी से पिटाई कर दी। इस पिटाई में छात्र के दोनों पैरों की हड्डियां टूट गई। पीड़ित छात्र ने पिता ने उसका इलाज करवाकर प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। साथ ही जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। घटना उत्तर प्रदेश के शामली की है।

ये भी पढ़ें- Audio Bulletin: लोन ऐप वाले भेज रहे पत्नी के एडिटेड न्यूड वीडियो – सौतेले बेटे ने तोड़ा मां का हाथ

शामिली के मुंडेट गांव का देवल जय जवान जय किसान अन्तर कॉलेज में पढ़ता है। बुधवार को उसे स्कूल पहुंचने में पांच मिनट की देरी हो गई। प्रिंसिपल पर आरोप है कि छात्र के पांच मिनट देर से स्कूल पहुंचने पर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इस पिटाई में उसके दोनों पैरों की हड्डियां टूट गई। छात्र के अप्रिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की है। साथ ही जिलाधिकारी को भी चिट्टी लिखी है।

ये भी पढ़ें-  अवैध निर्माणों की सूची बनाने के आदेश देने वाले नगरीय प्रशासन आयुक्त का तबादला

पीड़ित छात्र के पिता ने जिलाधिकारी को लिखी चिट्ठी में कहा कि ‘मेरा बेटा आठवीं में पढ़ता है। वह पिछले दिनों काफी बीमार था और उसकी प्लेटलेटस भी डॉक्टर द्वारा कम बताई गई थी। मैंने अपने बेटे का इलाज पानीपत में कराया था। बीमारी से ठीक होने के बाद मैं अपने बेटे को स्कूल ले गया। अगले दिन बच्चा पांच मिनट देर से स्कूल पहुंचा तो प्रिंसिपल ने फील्ड में उसे निर्ममता से पीटा, जिससे मेरे बेटे के दोनों पैर के घुटने टूट गए जिसकी शिकायत आदर्श मंडी में दर्ज है।’

 

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here