PUBG खेलने पर टोकते थे दादा-दादी, जेल भेजने के लिए कर दी मासूम की हत्या

0
96

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवसिया में दादा-दादी को जेल भेजने के लिए युवक ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। उसने दादा के घर ट्यूशन पढने आने वाले 6 साल के बच्चे की हत्या कर दी। फिर इस हत्या में दादा-दादी को फंसाकर उन्हें जेल भेजने की साजिश रची। हालांकि शव मिलने के 12 घंटे बाद ही पुलिस ने सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दादा-दादी से नाराज रहता था, क्योकि वह उसे PUBG खेलने से मना करते थे।

ये भी पढ़ें- उज्जैन लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई,पटवारी 7000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।

पुलिस ने बताया कि गोरख यादव का बेटा संस्कार गांव में ही नर्सिंह शर्मा के घर ट्यूशन पढ़ने जाता था। बुधवार को वह दोपहर एक बजे ट्यूशन के लिए निक्क्ला लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। इस पर उसके पिता ट्यूशन पहुंचे तो पता चला कि संस्कार आज आया ही नहीं। इस पर परिजन उसे गांव में तलाशने लगे। इसी दौरान एक खेत में एक पत्र मिला, जिसमें पांच लाख रुपये की फिरौती मांग की गई थी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस भी बच्चे की तलाश में जुट गई। इस दौरान जांच में शक होने पर पुलिस ने ट्यूशन शिक्षक के पोते अरुण शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई। उसने गला दबाकर हत्या की बात कुबूल कर ली। बताया कि उसने संस्कार का शव शौचालय में छिपा रखा है। पुलिस ने संस्कार का शव बरामद कर लिया है।

ये भी पढ़ें- पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद, पांच साल की बच्ची को पेट्रोल डालकर जलाया

अरुण ने पुलिस को बताया कि उसके दादा-दादी उसे पबजी खेलने और रुपये मांगने पर हमेशा डांटते रहते थे। इससे खफा होकर उसने दोनों को जेल भेजवाने के मकसद से संस्कार की हत्या की योजना बनाई। बुधवार को ट्यूशन आ रहा संस्कार उसे रास्ते में ही मिल गया था। वह उसके साथ हो लिया। घर के पास पहुंचने पर उसने धोखे से संस्कार के मुंह में गोंद डाल दिया, जिससे वह शोर न मचा सके।

इसके बाद उसे शौचालय में ले गया और गला दबाकर मार डाला तथा शव को शौचालय में छिपा दिया। ग्रामीणों के अनुसार अरुण पबजी खेलने का आदी है। घर में डांट पड़ने पर वह एक बाद आत्महत्या करने के लिए रेल लाइन पर पहुंच गया था, लेकिन लोग उसे समझा-बुझाकर वापस ले आए थे। अरुण की करतूत से उसके माता-पिता भी सदमे में हैं। घटना के बाद से गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here