चार शादियां, 53 महिलाओं को डेट… सेना का फर्जी अफसर बन की लाखों की ठगी

0
500

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो सेना का अफसर बन कई महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था। इसके साथ ही इस पर सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रूपये ठगने का भी आरोप है। पुलिस ने औरंगाबाद के कन्नड़ तालुका के रहने वाले 26 साल के योगेश दत्तू गायकवाड़ को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उसके साथ संजय शिंदे को भी गिरफ्तार किया है। दोनों से पास से सेना की 12 वर्दियों के साथ अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त नम्रता पाटिल ने बताया कि योगेश ने सेना का अधिकारी बनकर कई महिलाओं और उनके रिश्तेदारों को ठगा है। पिछले महीने पुणे के बिबवेवाड़ी की रहने वाली 22 वर्षीय एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने योगेश गायकवाड़ को गिरफ्तार किया है।

शिकायत दर्ज कराने वाली महिला ने बताया, ‘पिछले साल जनवरी में मेरी मां की तबीयत खराब थी और उन्हें दिखाने के लिए बिबवेवाड़ी के एक अस्पताल में दिखाने के लिए अक्सर जाते थे। एक दिन जब मैं और मेरी मां बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रहे थे, तब योगेश सेना की वर्दी पहने वहां आया था। उस दौरान उसका आईडी कार्ड सड़क पर गिर गया था, जिसे मैंने उठाकर दिया। इस दौरान हमारी बातचीत हुई और जान-पहचान हुई।

महिला ने बताया, ‘बस स्टॉप पर मुलाकात के कुछ दिनों पर योगेश ने मुझे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और फिर हमारी बातचीत शुरू हो गई। एक दिन उसने शादी के लिए प्रपोज किया और फिर हमने अलंदी में शादी की, लेकिन वह मुझे कभी अपने घर नहीं ले गया। उसने मेरे भाई को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपये लिए। इसी तरह उसने मेरे भाई के 10 से 15 दोस्तों से भी पैसे लिए थे।’

वरिष्ठ निरीक्षक सुनील जावरे ने बताया, ‘जांच में योगेश गायकवाड़ की चार शादियों का मामला सामने आया है। इनमें दो महिला पुणे शहर की, एक अमरावती और एक औरंगाबाद की रहने वाली है। योगेश ने किसी भी शादी को रजिस्टर्ड नहीं कराया था। हमारी शुरुआती जांच में पता चला है कि योगेश 53 महिलाओं को डेट कर रहा था।

एसपी ने सुनील जावरे ने बताया, ‘योगेश जब भी महिलाओं से मिलता था तो वह सेना की वर्दी में रहता था और खुद को कर्नल राम या मेजर राम बताता था। साथ ही दावा करता था कि वह जम्मू-कश्मीर में तैनात है। उसके पास से सेना की 12 वर्दी, 26 नए जूते, दो मोटरसाइकिल, दो चार पहिया वाहन, एक ट्रंक, सेल फोन, रबर स्टैंप और अन्य कीमती सामानों के अलावा 5.5 लाख रुपये बरामद हुआ है।

पुलिस ने बताया, ‘योगेश ने भारतीय सेना के रबर स्टैम्प और लेटरहेड बनाए थे और वह युवाओं को फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर पैसे ठगता था। अब तक वह करीब 22 फर्जी जॉइनिंग लेटर तैयार कर चुका है और लाखों रुपये की ठगी कर चुका है। पुलिस को 2017 से योगेश की तलाश थी।

 

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here