इंदौर में मिला राजस्थान का फाइनेंस कर्मी, राहुल माखीजा फिरौती के लिए हुआ था अपहरण

0
316

इंदौर: राजस्थान के उदयपुर से फाइनेंस कर्मी राहुल मखीजा के अपहरण के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मध्यप्रदेश के इंदौर से राहुल माखीजा को छुड़वाया है। रविवार देर रात शुरू हुए इस ऑपरेशन में पुलिस को सुबह 4 बजे सफलता मिली है। पुलिस ने किडनेपर्स के चंगुल से राहुल को बाहर निकाला है। फिरौती के मकसद से करीब आधार दर्जन युवकों ने राहुल को किडनेप किया था।

ये भी पढ़ें- मंत्रालय का whatsapp हैक कर मांग रहे थे पैसे, दो नाइजीरियन ठग गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि पूछताछ में इस किडनेपिंग को लेकर कई अहम खुलासे हो अकते हैं। दरअसल 30 दिसंबर को अम्बावगढ़ के रहने वाले राहुल माखीजा जब घर से ऑफिस जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया था। कुछ देर बाद परिजनों के पास राहुल का whatsapp कॉल आया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनका अपहरण हो गया है। फिर बदमाशों ने रिहाई के लिए 80 लाख रुपये की फिरौती मांगी। उसके बाद मोबाइल बंद हो गया।

ये भी पढ़ें- सेर सपाटा के आयोजन में ब्लास्ट, गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलिंडर फटा, तीन बच्चों समेत 5 घायल

इसके बाद उनके पिता ने पुलिस थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की। राहुल उस दौरान यह नहीं बता पाया की आरोपियों ने उसे कहां पर कैद करके रखा है। मामले की गंभीरता समझते हुए पुलिस ने टीमें गठित की और तलाशी शुरू की। इस जांच में पुलिस इंदौर तक पहुंची और राहुल माखीजा को आजाद कराया।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here