74 दिन में दरिंदे को फांसी की सजा, 60 साल की विधवा की दुष्कर्म के बाद कर दी थी हत्या

0
229

हनुमानगढ़ः राजस्थान में विधवा के साथ दुष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या करने वाले आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। खास बात तो ये है कि कोर्ट ने महज 74 दिनों में अपना फैैसला सुना दिया है। मामले की सुनवाई कर रहे जज सुरेंद्र कुमार ने कहा कि आरोपी सभ्य समाज के लिए खतरा है और ऐसे व्यक्ति को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है। इसलिए इसे सजा-ए-मौत देनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- नामी कंपनियों के स्टीकर लगातार बेच रहे थे नकली सैनिटाइजर, पुलिस ने किया फैक्ट्री का भंडाफोड़

दरअसल, हनुमानगढ़ के पीलीबाग में 19 साल के युवक ने 16 सितंबर 2021 को 60 साल की विधवा के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी। विधवा के देवर ने पीलीभीत थाने में दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज कराया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

ये भी पढ़ें- 12 साल के नाबालिग ने चार साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार

विधवा के पति की तीन साल पहले मौत हो गई थी। वह घर में अकेली रहती थी। पुलिस ने इस मामले में तेजी से जांच की और 74 दिनों में आरोपी को फांसी की सजा दिलवा दी। जांच में पता चला कि आरोपी ले शराब के नशे में महिला के साथ बलात्कार किया था और फिर गला धोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया था।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here