पिता ने डिलीट किया Instagram, घर छोड़कर चली गई 13 साल की नाबालिग

0
29

जयपुर: राजस्थान के जयपुर में Instagram डिलीट करने पर 13 साल की नाबालिग घर छोड़कर चली गई। वह 20 दिन पहले Instagram पर बने अपने दोस्त से मिलने के लिए घर से भाग गई। लड़की मां के मोबाइल से चैट करती थी, इसलिए पिता ने फोन से Instagram हटा दिया था। इसी से गुस्सा हुई बच्ची ने ये कदम उठाया।

ये भी पढ़ें-  गर्लफ्रेंड को दी धमकी और लगा ली फांसी, MPPSC की तैयारी के लिए आया था इंदौर

बच्ची जब बहुत देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी इधर-उधर टीम भेजकर बच्ची की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। बच्ची अपनी दादी का मोबाइल लेकर गई थी। इस पर पुलिस ने कॉल ट्रेसिंग से लोकेशन निकाली तो पता चला बच्ची अजमेर में है।

ये भी पढ़ें-  पति की मौत के 30 दिन बाद पत्नी ने भी लगाई फांसी, बिजली गिरने से गई थी जान

अजमेर पुलिस को खबर दी जाती तबतक बच्ची वहां से निकल चुकी थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन में बच्ची ब्यावर में एक रोडवेज बस में सोते हुए मिली। वहां से बच्ची को लाकर पुलिस ने सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें-  सीट के नीछे छिपकर लाया था सोने के बिस्किट, इंदौर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

दरअसल, पिता को पता चला था कि बेटी के मोबाइल पर किसी से बात करती है इसलिए इंस्टाग्राम डिलीट कर दिया था। इससे वह नाराज हो गई और उसी सोशल मीडिया फ्रेंड से मिलने के लिए घर से भाग गई, जिससे वह इंस्टाग्राम पर बात करती थी।उसका दोस्त बीकानेर में रहता है। लड़की घर से ऑटो लेकर बस स्टैंड गई, लेकिन वहां पर गलती से बीकानेर की जगह बाड़मेर की बस में बैठ गई थी।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here