इंदौर. मप्र सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता की जमकर तारीफ की। उन्हें टॉप-10 आइपीएस अधिकारियों में से एक बताते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की तरह नशे के खिलाफ अभियान चलाने की भी बात कही। इसके तहत शहर को नशे से मुक्ति दिलाने का लक्ष्य रखा जाएगा।
कैलाश विजयवर्गीय टै्रफिक मित्र अभियान के तहत कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां उन्होंने पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता के कामों की सराहना कि और कहा कि हमारे पुलिस कमिश्नर टॉप-10 आइपीएस अधिकारियों में से एक है।
उन्होंने यहां मौजूद विद्यार्थियों से शहर में बढ़ते नशे को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि शहर में नश्धे की प्रवृत्ति लगातार बढ़ रही है, इसे रोकना जरूरी है। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से जुडक़र जिस तरह इंदौरवासियों ने वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया है। उसी तरह नशे के खिलाफ भी एक अभियान चलाएंगे। यह अभियान नशा मुक्त इंदौर बनाने में मदद करेगा। इसको लेकर जल्द ही पुलिस के साथ एक बैठक की जाएगी।