वाहन चेकिंग कर रही थी महिला दरोगा, कुचलता हुआ निकल गई पिकअप वैन

0
159

रांची, हरियाणा के बाद अब झारखंड से दर्दनाक वारदात सामने आई है। रांची जिले में महिला दरोगा की कुचलकर हत्या कर दी गई है। वारदात उस समय हुई जब वह चेकिंग पॉइंट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पिकअप वैन उन्हें कुचलती हुई निकल गई। पुलिस का दावा है कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- ग्वालियर के किले में युवती से रेप, घुमते रहे पर्यटक

जानकारी के मुताबिक सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो सुतुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद पर तैनात थीं। तुपुदाना में एंटी क्राइम चेकिंग चलाया जा रहा था। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात दरोगा संध्या टोपनो पिकअप वैन को रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाय दरोगा के ऊपर गाड़ी को चढ़ाते हुए फरार हो गया। वहीं महिला पुलिस अधिकारी की घटनास्थनल पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें-  लोहे की रॉड से हमला कर की चाची की हत्या, परिजनों ने थाने पर किया पथराव

घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने इस मामले के एक आरोपी की गिरफ्तारी और वाहन की बरामदगी की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें- ‘कौन है टाइगर? डंडे मारकर ठीक करो सभी को, गुंडागर्दी नहीं चलेगी’

इससे पहले हरियाणा के नूंह जिले में अवैध पत्थर खनन की जांच करने गए एक पुलिस उपाधीक्षक को डंपर से कुचलकर मार डाला गया। तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने दस्तावेज की जांच के लिए एक डंपर को रुकने का इशारा किया था लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए उन्हें कुचल डाला। पुलिस ने बताया कि घायल अधिकारी को फौरन पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

 

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here