कीटनाशक से खराब हुई फसल, किसान ने थाने के बाहर खुद को लगाई आग

0
47

सागर: मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक किसान ने थाने के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इसमें किसान 25 फीसदी तक जल गया। खेत में कीटनाशक डालने से उसकी फसल खराब हो गई थी, जिसकी शिकायत उसने पुलिस में की थी। पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण किसान ने ये कदम उठाया है। इस घटना से पूरे पुलिस महकमे और प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

ये भी पढ़ें- ‘मेरी लाश को जी भरकर देखना’, प्यार में धोखा मिलने पर कॉलेज छात्र ने लगाई फांसी

मामला बंडा थाना कैंपस का है। चैका गांव के किसान शीतल रजक ने बांदा के शंकर बीज बंदर से कीटनाशक लिया था। जब उसने खेत में कीटनाशक डाला तो पूरी सोयाबीन तक जल गई। उन्होंने करीब दस एकड़ में सोयाबीन की फसल बोई थी। फसल बोने में काफी खर्च आया था। कीटनाशक के छिड़काव से उसके खेत की पूरी फसल नष्ट हो गई।

ये भी पढ़ें-  ‘हर रात एक छात्रा को बंगले पर भेजो’, SDM की बात नहीं मानी तो बंद कराया हॉस्टल

इस पर किसान ने दुकानदार की शिकायत पुलिस में की थी लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की और दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। इसके बाद किसान ने सोमवार को फिर थाने पहुंचकर आवेदन दिया लेकिन पुलिस ने उसे चलता कर दिया। इससे परेशान होकर किसान ने मंगलवार को आत्मडाह का प्रयास किया। खुद पर पेट्रोल डालने से पहले किसान ने पुलिस वालों से कहा, ‘तुमने कुछ नहीं किया, अब हम जान गंवा देंगे। बच्चे तुम्हारे भरोसे…हैं। ‘

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here