कोर्ट में गोली मारकर वकील की हत्या, पिस्टल छोड़कर भागा बदमाश

0
513

शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक वकील की कोर्ट में हत्या कर दी गई है। वकील भूपेंद्र प्रताप सिंह को उस समय गोली मारी गई, जब वह कोर्ट की तीसरी मंजिल पर ACJM ऑफिस गए थे। वकील के बड़े भाई योगेंद्र ने हत्या का आरोप लगाया है। उसकी तहरीर पर पुलिस ने सुरेश कुमार गुप्ता और उनके दोनो बेटे अंकित और गौरव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हत्या की ये वारदात सोमवार को करीब 11:45 बजे हुई। ACJM ऑफिस जाने के दौरान वकील भूपेंद्र सिंह को हमलावर ने पीछे से गोली मार दी और तमंचा मौके पर छोड़कर फरार हो गया। मृतक के बड़े भाई ने चैक कोतवाली क्षेत्र के एक परिवार के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उस परिवार के साथ भूपेंद्र का संपत्ति विवाद चल रहा था।

बताया जा रहा है कि जिस समय ये वारदात हुई, उस समय ऑफिस में कोई मौजूद नहीं था इसलिए बहुत देर तक किसी को इस वारदात के बारे में पता नहीं चल सका। बाद में जब एक क्लर्क वहां पहुंचा तो भूपेंद्र सिंह जमीन पर पड़े हुए थे और सिर से खून बह रहा था। सूचना मिलते ही एसपी, डीएम मौके पर पहुंचे। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here