बेटे ने मां को पीट-पीटकर तोड़ा हाथ, शिकायत की तो टीआई ने किया अभद्र व्यवहार

0
107

जबलपुर: घर में रह रहा सौतेला बेटा मां के साथ मारपीट करता है, उसे जान से मारने की धमकी देता है। उसने गृहस्थी का सामान भी तोड़ दिया। शिकायत लेकर महिला पुलिस के पास पहुंची तो टीआई ने अभद्र व्यवहार किया। डायल 100 पर शिकायत करने पर समझौता करने के लिए कहा। बेटे के पीटने पर पुलिस को बुलाया तो शराब पीया हुआ होने की बात कहकर चली गई। मध्यप्रदेश के जबलपुर की बेसहारा महिला ने अपनी आपबीती सुनाई है।

ये भी पढ़ें- हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, नाबालिग सहित पांच लड़कियां-चार लड़के पकड़ाए

एक महिला रांझी थाने में अपने सौतेले बेटे की शिकायत लेकर पहुंची थी। पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि, मैं अपने सौतेले बेटे की शिकायत टीआई से की तो उन्होंने अभद्र व्यवहार किया। टीआई बोलने लगा- ‘तू बहुत होशियार है, बदमाश है, मिलकर जाना मुझसे, खाना खाना भी छोड़ दूं, फेंक दूं क्या।’

ये भी पढ़ें-  Audio Bulletin: बीच बाजार में दुकानदार को मारे चाकू- 9वीं के छात्र ने की आत्महत्या

टीआई के इस व्यव्हार से महिला बहुत आहत हुई। वह थाने से घर लौट आई। घर लौटकर पीड़िता ने डायल 100 और 181 नंबर में शिकायत दर्ज करवाई। रात 1 बजे मुझे कंट्रोल रूम में बुलाया गया। जहां पुलिस ने सौतेले बेटे के साथ बैठकर समझौता करने की सलाह दी। यहां से मैं और बेटा फिर घर लौट आए।

ये भी पढ़ें- जनसुनवाई में पहुंची रेप पीड़िता ने आरोपी को पीटा, पुलिस के सामने घसीटा

घर पहुंचने पर गुस्से से भरे बेटे ने गृहस्थी का सामान फेंकने शुरू कर दिया। इस पर पीड़िता ने फिर डायल 100 को बुलाया। पुलिस मौके पर पहुंची भी लेकिन यह कहते हुए लौट गई कि उसने शराब पी रखी है। वह उसे नहीं ले जा सकते। पुलिस के जाने के बाद बेटा पीड़िता को जमकर पीटने लगा। उसने अपनी मां को इतनी पीटा कि उसका हाथ टूट गया। मंगलवार को पीड़िता शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here