मोबाइल के लिए रुपये नहीं देने पर बेटे ने की मां की पिटाई, कुछ दिन पहले जेल से आया बाहर

0
32

छिंदवाड़ा: मोबाइल के लिए रुपये नहीं देने पर एक बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से पिटाई कर दी। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में हुई ये घटना चौंकाने वाली है। युवक ने मोबाइल खरीदने के लिए मां से रुपये मांगे थे। मां ने कुछ रुपये तो जैसे-तैसे इकट्ठे करके दे दिए लेकिन बाकी के नहीं होने पर युवक ने अपनी मां पर हमला कर दिया। हाथ-पैर में चोट लगने पर पीड़िता अस्पताल में भर्ती है।

ये भी पढ़ें- मां-बेटी ने महिला को सड़क पर दौड़ा-दौड़कर पीटा, बेघर हुई 6 साल की बच्ची

जानकारी के मुताबिक़, दरबई गांव में फूलवती बाई अपने पति रमेश और दो बेटों के साथ रहती है। फूलवती के बेटे विनोद ने मोबाइल खरीदने के लिए उसे 25 हजार रुपये मांगे थे। फूलवती ने जैसे तैसे 15 हजार रुपये दिये तो बेटे ने गुस्से में रुपये फेंके और डंडा उठाकर मां की बुरी तरह पिटाई कर दी। मां को हाथ और पैर में चोट आई हैं। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें-  टोल मांगने से नाराज हुआ कार चालाक, कर्मचारी को 20 फीट तक घसीटा

फूलवती बताती है कि उनका बेटा आए दिन रुपयों की डिमांड कर अपने बुजुग माता-पिता के साथ मारपीट करता है। रमेश यादव कोयला खदान से रिटायर हुए हैं। उनको पेंशन मिलती है। रमेश ने कहा कि उनके दोनों बेटे पैसों के लिए उन्हें और उनकी पत्नी को मारते हैं।

ये भी पढ़ें- चोरी करने पर बच्चे की बेरहमी से पिटाई, प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्ची पाउडर

वहीं रमेश यादव की बेटी ने कहा कि वे अपने माता-पिता को अपने ससुराल में रखने लगी थी लेकिन मां-बाप ज्यादा दिन नहीं रहे। महिला से मिलने अस्पताल पहुंचे रिश्तेदारों ने बताया कि दोनों बेटे रुपयों के लिए मां-पिता से मारपीट करते हैं। पहले भी मां को मारा गया था। फूलवती के जिस बेटे ने मारपीट की है वह कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है। एक बार मां ने पिटाई से आहत होकर एक बार जहर भी खा लिया था।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here