प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़, 10 से ज्यादा लोगों की मौत, कंट्रोल में स्थिति

0
8

प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या को भगदड़ मच गई। इस हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हुए है। हालांकि प्रशासन ने क्राउड मैनेजमेंट कर पूरी स्थिति को संभाल लिया है। मौके पर सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। घायल लोगों को तुरंत अस्पताल भेजा गया है और मेला क्षेत्र में आने वाले लोगों को अभी रेाक दिया गया है। हादसे को देखते हुए सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नाने करने से मना कर दिया था लेकिन भीड़ कंट्रोल करने के बाद मुख्यमंत्री की अपील पर अखाड़ों के साधु-संत संगम में स्नान करने पहुंचे।

मौनी अमावस्या पर संगम में अमृत स्नान करने के लिए करोड़ों लोगों का प्रयागराज पहुंचने का सिलसिला दो दिन पहले से ही शुरू हो गया था। बुधवार को सुबह लोग स्नान के लिए संगम नोजल की ओर जा रहे थे, तभी अफवाह फैली कि नागा साधु स्नान के लिए आ रहे है। इससे वहां लोगों में भगदड़ मच गई। लोग एक-दूसरे को कुचलते हुए वहां से निकले लगे। इसमें कई लोग दब गए। हादसे में 10 से ज्यदा लोगों की मौत की सूचना है। हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और तुरंत पुलिस व सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला।

भीड़ को बाहर जने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग खोल दी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दारागंज रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही नए बने संगम जंक्शन को भी बंद करने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद स्थिति का जायजा लेने के लिए कंट्रोल रूम पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह नजर बनाए हुए है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here