नीमच: मुख्यमंत्री मोहन यादव के आदेश पर प्रदेश भर में मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध एक प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में मध्य प्रदेश पुलिस डीजीपी कैलाश मकवाना द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। इसी के तहत नीमच एसपी अंकित जायसवाल की मार्गदर्शन में जावद थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक वाहन से करीब 11 क्विंटल 20 किलोग्राम डोडाचूरा की बड़ी खेप पकड़ी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए नीमच सिंगोली रोड पर नाकाबंदी कर अशोक लीलैंड ट्रक को रोका गया, जिसमें काले रंग के कट्टों में डोडाचूरा पाया गया। इस दौरान पुलिस ने विकास बैरागी और अभिषेक माली को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।