इंदौर के बाद भोपाल नगर निगम में रिश्वत कांड,लोकायुक्त ने सब इंजीनियर को 20 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

0
355
Podcast
Podcast
इंदौर के बाद भोपाल नगर निगम में रिश्वत कांड,लोकायुक्त ने सब इंजीनियर को 20 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
/

इंदौर के बाद अब भोपाल के नगर निगम में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। लोकायुक्त पुलिस ने एक छापामार कार्रवाई के दौरान सब इंजीनियर अशरफ अली खान को गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस का दावा है कि उन्होंने सब इंजीनियर अशरफ अली खान को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

लोकायुक्त भोपाल की टीम से मिली जानकारी के अनुसार 1.30 लाख रुपए की कंस्ट्रक्शन बिल को पास करने के बदले 20% रिश्वत की मांग की गई थी। लोकायुक्त पुलिस को जब इसकी शिकायत मिली तो प्राथमिक तौर पर जांच की गई जिसमें शिकायत सही पाई गई। इसके बाद योजना के तहत पीड़ित को ₹20000 रिश्वत देने के लिए भेजा गया। जैसे ही रिश्वत की रकम की सुपुर्दगी की गई, लोकायुक्त की टीम ने सब इंजीनियर को पकड़ लिया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here