रिश्वत लेते पकड़ाया इंस्पेक्टर, विजिलेंस टीम को देख निगलने लगा नोट

0
132

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद से रिश्वतखोरी का अनोखा मामला सामने आया है। भैंस चोरी की शिकायत पर पुलिसकर्मी ने कार्रवाई करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। इस पर विजिलेंस विभाग ने उसे चार हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर किया। चौंकाने वाली बात तो ये है कि विजिलेंस की टीम को देखकर पुलिसकर्मी ने नोट निगलने की कोशिश की और अधिकारियों से भी धक्का-मुक्की की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के OSD बने DIG अंशुमन सिंह

जानकारी के मुताबिक, विजिलेंस की टीम को शिकायत मिली थी कि सेक्टर-3 में तैनात सब इंस्पेक्टर महेंद्र पाल ने शिकायत पर कार्रवाई करने के एवज में रिश्वत की मांग की है। शिकायत पर विजिलेंस की टीम मौके पर पहुंची तो इंस्पेक्टर चार हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था। टीम ने उसे रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- ज्वेलरी एग्जीबिशन से गायब हुई सोने की दो अंगूठी, CCTV में कैद महिला चोर

शिकायतकर्ता शंभू नाथ ने बताया कि उसके घर से रविवार देर रात किसी ने भैंस चुरा ली थी। सोमवार को उसने सेक्टर-3 पुलिस चौकी पर इसकी शिकायत की तो वहां मौजूद सब इंस्पेक्टर महेंद्र ने कार्रवाई करने की एवज में उससे 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। दोनों के बीच 10 हजार रुपये में बात तय हो गई।

ये भी पढ़ें- हेड कांस्टेबल को बोनट पर लटका कर ले गया कार चालक, साथी ने पीछा कर रोका

इसके बाद शंभू ने इसकी शिकायत हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो सकी, जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम को देखते ही पहले तो सब इंस्पेक्टर ने रुपयों को निगलने की कोशिश की। फिर विजिलेंस की टीम के साथ धक्का-मुक्की भी की।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here