रथयात्रा में बड़ा हादसा, करंट फैलने से 11 की मौत

0
285

तंजावुर: तमिलनाडु में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है। तंजावुर जिले के एक मंदिर में आज सुबह रथ जुलूस के दौरान करंट लगने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि पालकी के हाई-ट्रांसमिशन से टकराने से ये हादसा हुआ है।

ये भी पढ़ें- Audio Bulletin: इंदौर में कॉलेज स्टूडेंट ने लगाई फांसी, दुष्कर्मी करण मोरवाल गिरफ्तार

दरअसल, कालीमेडु मंदिर में 94वां अप्पर गुरुपूजा उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें शामिल होने मंगलवार रात से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। बुधवार सुबह शहर की सड़कों पर पारंपरिक रथ यात्रा निकाली गई. जहां सैकड़ों भक्तों के बीच भगवान का रथ खींचने की होड़ मच गई।

ये भी पढ़ें-  एक महीने पहले बेटी ने की थी आत्महत्या डिप्रेशन में आकर पिता ने भी दी जान

रथयात्रा एक मोड़ से गुजर रही थी, तभी रथ हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया और उसमें करंट फ़ैल गया। 9 फुट ऊंचे रथ को फूलों और लाइट्स से सजाया गया था। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। रथ की लाइट्स को बिजली देने के लिए एक जेनरेटर भी जुड़ा था। घायलों में जेनरेटर ऑपरेटर भी शामिल है।

ये भी पढ़ें- कार चलाना सीख रहे युवक ने फल व्यापारी को रौंदा, नियंत्रण बिगड़ा और पलट गई कार

इसके बाद आनन-फानन में करंट से घायल हुए कई लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं, प्रशासन की टीमों ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है। राज्य के CM एमके स्टालिन ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5 लाख की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here