टीचर ने लगाया रेप का आरोप, छात्र ने लगाई फांसी

0
68

इंदौर. इंदौर में एक बी फार्मा kd छात्र ने सुसाइड कर लिया है। छात्र के खिलाफ टीचर ने रेप का केस दर्ज करवाया था। इसी से आहत होकर उसने उसने यह कदम उठाया। परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पैसे लेने के बाद बेटे को छोड़ा। टीचर ने बेटे को झूठे केस में फंसाने के लिए धमकी भरे मैसेज भी किए थे, इसके स्क्रीनशॉट भी पुलिस को दिए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, गौरव हाड़ा बी फार्मा का छात्र था। उसने मंगलवार रात फांसी लगा ली। परिवार ने बताया कि 11 महीने पहले गौरव ने इंग्लिश कोचिंग ज्वाइन की थी। यहां उसका इंग्लिश टीचर से अफेयर हो गया, जो गौरव से तीन–चार साल बड़ी थी। जब दोनों का अफेयर गहरा हो गया था टीचर उसे दूसरी लड़कियों से बात करने पर टोकने लगी और उसे ब्लैकमेल करने लगी। कई बार उससे पैसे भी लिए।

यह मामला उस समय सामने आया जब गौरव के पिता ने उसे घर से पैसे चुराते हुए पकड़ लिया। तब गौरव ने बताया कि उसे इंग्लिश टीचर ब्लैकमेल कर रही है। उसने गौरव को रेप केस में फंसाने की धमकी दी और सोशल मीडिया पर धमकी भरे कई मैसेज भी किए। उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई। परिवार का आरोप है कि पुलिस को 45 हजार रूपए दिए गए, तब गौरव को छोड़ा गया। थाने से आने के बाद वह बहुत रोया और कमरे में जाकर फांसी लगा ली।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here