ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 12 साल के मासूम बच्चे को सिर्फ इसलिए बुरी तरह पीटा गया, क्योंकि उसने लिफ्ट का दरवाजा बंद कर दिया था। आरोपी कोई और नहीं, बल्कि उसके दोस्त का पिता निकला। आरोपी ने न केवल बच्चे को थप्पड़ मारे बल्कि उसका हाथ दांतों से काट लिया और जान से मारने की धमकी तक दी। पूरी घटना इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
घटना 4 जुलाई की शाम की है। पीड़ित बच्चा त्यागी पांडे, अंबरनाथ के पालेगांव क्षेत्र स्थित पटेल्स जियोन नामक बिल्डिंग में अपने परिवार के साथ 14वीं मंजिल पर रहता है। वह रोज की तरह शाम 5 बजे ट्यूशन जाने के लिए लिफ्ट में सवार हुआ। जब लिफ्ट 9वीं मंजिल पर रुकी और बाहर कोई नहीं दिखा, तो उसने स्वाभाविक रूप से दरवाजा बंद करने के लिए बटन दबाया।
लेकिन तभी उसी फ्लोर से कैलाश थावानी नामक व्यक्ति लिफ्ट में घुसा और दरवाजा बंद होते देख आपा खो बैठा। लिफ्ट में आते ही वह बच्चे पर टूट पड़ा और थप्पड़ों की बारिश कर दी। त्यागी ने जब खुद को बचाने की कोशिश की तो कैलाश ने उसके हाथ को दांतों से काट लिया और कहा— बाहर मिल, चाकू से मारूंगा।
लिफ्ट में मौजूद महिला ने बचाई जान
घटना के वक्त लिफ्ट में हाउसकीपिंग स्टाफ की एक महिला भी मौजूद थी। उसने तुरंत स्थिति को समझते हुए लिफ्ट को ग्राउंड फ्लोर पर रोककर बच्चे को बाहर निकाला। लेकिन आरोपी यहीं नहीं रुका। जैसे ही त्यागी लॉबी में पहुंचा, कैलाश ने एक बार फिर उस पर हमला कर दिया।
त्यागी ने बताया कि वह आरोपी कैलाश के बेटे का दोस्त है। हम दोनों साथ खेलते हैं। अंकल से कभी कोई बहस नहीं हुई। समझ नहीं आया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। बस अचानक मारने लगे।” मासूम के लिए यह हमला शारीरिक ही नहीं, मानसिक रूप से भी झकझोर देने वाला था।
घटना के बाद त्यागी की मां शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन पहुंचीं। वहां पुलिस ने मामला दर्ज तो किया, लेकिन केवल गैर-जमानती धाराओं में। परिवार का कहना है कि यह बच्चा अब डरा हुआ है और गहरे सदमे में है, बावजूद इसके पुलिस ने गंभीर धाराएं नहीं जोड़ीं। परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है और आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि लिफ्ट में सीसीटीवी न होता, तो शायद मामला दबा दिया जाता। पांडे परिवार और स्थानीय समाजसेवियों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी पर पॉस्को एक्ट और मारपीट की गंभीर धाराएं लगाने की मांग की है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आमजन भी आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
–




