मंदसौर: मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम सेमलियारानी में ट्रांसफार्मर ऑयल चोरी के मामले में पकड़े गए तीन आरोपियों की ग्रामीणों द्वारा की गई पिटाई का वीडियो सामने आया है। घटना 15 जून की है, लेकिन इसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें तीन युवकों को कपड़े उतरवाकर पीटते हुए ग्रामीण नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, तीन लोग खेत में लगे ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा भी कर दिया गया। पिटाई करने वालों की अभी पहचान की जा रही है।
मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने घटना को लेकर कहा, इस तरह की मारपीट और वीडियो बनाकर वायरल करना गंभीर अपराध है। आरोपियों के खिलाफ तो कार्रवाई की जा ही रही है, लेकिन मारपीट करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है।
ग्रामीण उदयलाल की शिकायत पर पुलिस ने 16 जून को मामला दर्ज कर राहुल मोगिया, अर्जुन ब्राह्मण, और शांतिलाल मोगिया को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनके पास से 80 लीटर ट्रांसफार्मर ऑयल, एक आयशर ट्रैक्टर और कंप्रेसर मशीन जब्त की है। तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।