लाभम रेसिडेंसी के सेफ्टी टैंक प्लांट में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

0
177

इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक मल्टी के सेफ्टी टैंक प्लांट में एक व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है।सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम की मदद से लाश को बाहर निकाला।लाश की पहचान आसपास के लोगों ने पास के रहने वाले व्यक्ति के रूप में की है।फिलहाल में मौत कैसे हुई इस बात की कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम वाय अस्पताल भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत कर कारणों का खुलासा हो सकेगा।

दरअसल आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी स्थित लाभम रेसीडेंसी के सेफ्टी टैंक में गणेश पिता बद्री नामक व्यक्ति निवासी मुसाखेड़ी की लाश पुलिस को मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से लाश को बाहर निकालकर पोस्मार्टम के लिए एम वाय अस्पताल भेज दिया है। वही पुलिस को यह पता चला है कि मृतक इसी मल्टी में इलेक्ट्रिशियन का काम देखता था।मृतक सेफ्टी टैंक तक कैसे पहुंचा औऱ उसकी मौत कैसे हुई यह अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा।पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की जांच करेगी फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here