सस्ते दाम में सिगरेट दिलाने का झांसा देकर व्यापारी का किया अपहरण, आरोपियों में दो पुलिसकर्मी शामिल

0
230
Podcast
Podcast
सस्ते दाम में सिगरेट दिलाने का झांसा देकर व्यापारी का किया अपहरण, आरोपियों में दो पुलिसकर्मी शामिल
/

इंदौर: इंदौर की छोटी ग्वालटोली पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर के निवासी रोहित अग्रवाल के अपहरण के मामले में व्यापारी को सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियो ने सस्ते दामों में सिगरेट दिलाने का झांसा देकर व्यापारी का एक लाइसेंसी बंदूक की नोक पर अपहरण किया था और फिरौती मांगी थी।हैरान करने वाली बात यह है कि इस अपहरण में शिप्रा थाने के दो पुलिस कर्मी भी शामिल है।पुलिस ने इन दोनों सिपाहियों पर भी मामला दर्ज कर जांच बैठाई है।

ये भी पढ़ें- Bulli Bai एप बनाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, इंजीनियरिंग का छात्र है आरोपी

गौरतलब है कि व्यापारी रोहित नागपुर में मेडिसिन का व्यापार करता है। इस सिलसिले में वह इंदौर आता-जाता रहता था।उ सके ससुर रामवतार अग्रवाल का भी आगरा में किराना का कारोबार है। तीन महीने पहले रोहित की मुलाकात विजयनगर के एक बार मे आरोपी आशीष गुर्जर से हुई। आशीष ने बताया कि उसके पास 36 कार्टून सिगरेट है जो कि कम दाम में रोहित को मिल जाएगी। इसके बाद 29 दिसम्बर को सिगरेट खरीदने के रोहित इंदौर आया और आशीष को 1 लाख रुपये एडवांस दिए।

ये भी पढ़ें- इंदौर में डकैतों का आतंक, पुलिस के जवानों को पीटा, रायफल छीनकर हुए फरार

3 जनवरी को आशीष ने रोहित को सिगरेट देने के बहाने बुलाया और अगले दिन रोहित को मंगलिया बायपास पर जबरदस्ती कार में बैठाया और रिवॉल्वर अड़ा दी। उसे कहा कि अपने ससुर को फोन करके रुपये बुलवा। पैसे लेकर आरोपी रोहित को निरंजनपुर में सुनसान जगह पर छोड़ कर भाग गए। इसके बाद रोहित शिकायत लिखने छोटी ग्वालटोली थाने पहुँचा।

ये भी पढ़ें- रात के अंधेरे में घूम रही हसीनाओं से सावधान, लिफ्ट मांगकर लूटने वाली एक और युवती धराई

रोहित ने पुलिस को बताया कि आरोपियो में से एक खुद को क्राइम ब्रांच का बता रहा था और वर्दी में था। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने पहले आशीष को पकड़ा उसने बताया कि इस मामले में शिप्रा थाने के शैलेन्द्र सिंह चंदेल और लखन हाड़ा भी अपहरण में शामिल थे। पुलिस ने मामले में 5 आरोपियो को पकड़ा है और उनके पास से 7 लाख 90 हज़ार नगद, एक रिवॉल्वर, 10 कारतूस, एक कार और एक एक्टिवा बरामद की है। संलिप्त पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here