अवैध शराब पर कार्रवई करने पहुंची आबकारी की टीम पर हमला, एसआइ की रिवॉल्वर छीनी

0
8

Crime news mandsaur

टीकमगढ़: मप्र के टीकमगढ़ में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पर हमला हुआ है। टीम पर पत्थर फेंके गए और लाठी-डंडो से पीटा गया है। इतना ही नहीं, हमलावर ने एसआइ की रिवॉल्वर भी छीन ली। हमले में एसआइ सहित चार पुलिसकर्मी घायल हुए है। टीम किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागी है।

आबकारी उप निरीक्षक विजय सिंह चौहान ने बताया कि टीम को वीरऊ गांव में अवैध शराब बिकने की जानकारी मिली थी। इस पर टीम ने पहले अपने आरक्षक को सिविल ड्रेस में अवैध शराब लेने भेजे। आरक्षक ने शराब खरीदी और टीम को एक घर में अवैध शराब बिकने की पुष्टि की। इस पर टीम छापामार कार्रवाई करने पहुंची। वहां महिला शराब बेच रही थी। टीम को देख महिला का ससुर आ गया और महिला के पति पर कार्रवई करने की बात कही।

इसी बीच महिला ने वहां मौजूद किसी शख्य से अपने पति संतोष शदव को फोन लगावा दिया। संतोष तुरंत मौके पर पहुंचा और टीम पर हमला कर दिया। संतोष का साथ देते हुए उनकी पत्नी, ससुर और दो अन्य लोगों ने टीम पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। संतोष ने एसआइ की रिवॉल्वर छीन ली और लाठी-डंडो से पीटा। इस हमले में एसआइ सहित टीम के चार सदस्य घायल हुए है। थाने पर हमले की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। टीम किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकली। अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here