महेश्वर घूमने गया था परिवार, नर्मदा नदी में डूबे मां-बेटी और बेटा

0
362

महेश्वर: इंदौर के पास महेश्वर में नर्मदा नदी में स्नान करते समय एक ही परिवार के तीन लोग डूब गए। बताया जा रहा है कि युवक नहाते समय नदी में डूबने लबा। उसे बचाने के लिए महिला और उसकी बेटी भी नदी में उतर गई। तीनों को तैरना नहीं आता था और वे डूब गए। महिला और उसकी बेटी का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि बेटे की तलाश जारी है।

अरबिंदों क्षेत्र के रहने वाले राजपूत परिवार के पांच लोग महेश्वर घूमने गए थे। बुधवार सुबह सभी लोग एकांत मंडाल खोर घाट पर स्नान करने पहुंचे। स्नान करते समय 18 वर्षीय विक्रम राजपूत डूबने लगा। उसे देखकर मां उर्मिला और बहन मोहिनी उसे बचाने के लिए हाथ पकडऩे लगी। इस दौरान वे भी उसके साथ नदी खींचती चली गई। तीनों को तैरना नहीं आता था, जिसके कारण तीनों गहरे पानी में डूब गए।

उस दौरान विक्रम का बड़ा भाई अमन राजपूत घाट पर ऊंचाई पर बैठा हुआ था। कुछ देर बाद जब उसे मां और बहन के शव नदी में तैरते देखे तो इसकी सूचना गोताखोरों को दी। गोताखोरों ने तुरंत मां और बेटी के शव नदी से बाहर निकाले। वहीं, विक्रम के शव की तलाश जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही हैै।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here