9 दिन पहले जन्मी बेटी का मुंह तक नहीं देख पाया पिता, सड़क हादसे में चली गई जान

0
131

जयपुर: राजस्थान में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। तीन शव जब एम्बुलेंस में घर पहुंचे तो पूरे गांव की आंखें नम हो गई। परिवार के बड़े बेटे किशनलाल ने माता-पिता और छोटे भाई को मुखाग्नि दी। इस हादसे में सबसे दुखद बात ये रही कि एक पिता की अपनी बेटी को देखने की आरजू हमेशा के लिए अधूरी रह गई।

ये भी पढ़ें- सस्ते दाम में सिगरेट दिलाने का झांसा देकर व्यापारी का किया अपहरण, आरोपियों में दो पुलिसकर्मी शामिल

दरअसल, भीलवाड़ा जिले के थाना रायला क्षेत्र में अजमेर हाइवे परमंगलवार रात हादसा हुआ था। भीलवाड़ा की तरफ जा रहे ट्रक और जयपुर की तरफ से आ रही कार के बीच भीषण टक्कर हो गई थी। इस हादसे में कार सवार चरों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतकों में प्रताप गाडरी, पत्नी सोहनी, बेटे देवीलाल और एक रिश्तेदार शामिल है।

ये भी पढ़ें- इंदौर में डकैतों का आतंक, पुलिस के जवानों को पीटा, रायफल छीनकर हुए फरार

मृतक देवीलाल 9 दिन पहले ही पिता बना था। उसके यहां बेटी का जन्म हुआ था लेकिन पिता प्रताप गडकरी के इलाज के चलते वह 10 दिनों से जयपुर में था। वह अपनी बेटी का मुंह तक नहीं देख पाया। माता-पिता सहित बेटे की अंतिम यात्रा एक साथ निकाली गई। किशन लाल ने माता-पिता और छोटे भाई का अंतिम संस्कार किया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here