डबरा: मध्यप्रदेश के डबरा में एक युवती ने पीडबल्यूडी के इंजीनियर पर गलत हरकत करने का आरोप लगाते हुए इसकी पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियों भी सामने आया है। युवती का आरोप है कि इंजीनियर लंबे समय से उसे नौकरी दिलाने का झांसा दे रहा था। हालंकि युवती ने इस घटना की शिकायत पुलिस में नहीं की है।
दतिया का रहने वाला रामस्वरूप कुशवाह डबरा में पीडबल्यूडी के इंजीनियर के पद पर पदस्थ है। यहां किसी परिचित ने उसे एक युवती से मिलवाया था, जिसे नौकरी की जरूरत थी। इंजीनियर लगातार युवती को नौकरी दिलवाने का झांसा दे रहा था। इसी सिलसिले में उसने युवती को गेस्ट हाउस पर बुलाया था। युवती ने आरोप लगाया कि उसके गेस्ट हाउस पहुंचते ही इंजीनियर उसे एक कमरे में ले गया और उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की।
युवती, इंजीनियर की गंदी नियत को पहले ही भांप गई और गुस्से में उसे चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। सामने आए वीडियों में युवती कहती हुइ सुनाई दे रही है कि तूने मुझे बहुत परेशान किया है। मुझे बहन बोलकर मेरे साथ गलत हरकत करने की कोशिश की है। तूने कितनों की जिंदगी बर्बाद की है। मैं अभी पुलिस को बुलाती हूं। यह कहते हुए युवती उसकी पिटाई करते हुए कमरे से बाहर लाई। वह यहीं नहीं रूकी। उसने इंजीनियर को गेस्ट हाउस से बाहर लाकर भी पीटा। मारपीट के बाद इंजीनियर मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि युवती ने आधिकारिक तौर पर शिकायत नहीं की है। यदि शिकायत मिलती है तो कार्रवाई करेंगे।