पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में एक युवक ने अपनी सहकर्मी युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। युवती ने उससे पैसे उधार ले रखे थे। इस घटना का वीडियों भी सामने आया है। वहां मौजूद लोग युवक को देख रहे है लेकिन किसी ने भी युवती की मदद नहीं की। बाद में जब युवक वहां से जाने लगा तो कुछ लोगों ने उसे पकडक़र उसकी पिटाई कर दी।
पुलिस ने बताया कि आरोप कृष्णा कनोजा एक कंपनी में अकाउंटेंट है। उसके साथ ऑफिस में शुभद्रा कोदारे भी काम करती थी। शुभद्रा ने पिता की बीमारी का हवाला देते हुए कई बार कृष्णा से पैसे उधार मांगे। पिता के इलाज के लिए कृष्णा ने भी पैसे दे दिए लेकिन जब उसने युवती से पैसे वापस मांगे तो उसने पिता की हालत खराब बताते हुए देने से मना कर दिया। लंबे समय से शुभद्रा उसे पैसे नहीं लौटा रही थी।
इस पर कृष्णा ने शुभद्रा के गांव जाकर सच्चाई का पता किया तो जानकारी लगी कि शुभद्रा के पिता बीमार नहीं है। उसके घर में सबकुछ ठीक है। इसके बाद उसने शुभद्रा को ऑफिस के पार्किंग एरिया में बुलाया। इस दौरान उसने फिर शुभद्रा से पैसे मांगे लेकिन उसने बहाना बनाकर देने से मना कर दिया। इसको लेकर दोनों के बीच बहस हुई और कृष्णा ने गुस्से में चाकू से वार कर दिए। इस दौरान आसपास वहां और भी लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने उसे नहीं रोका। इस हमले में शुभद्रा गंभीर रूप से घायल हुई थी, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।