इंदौर: पुणे से इंदौर आ रही एक युवती ने बस से उतर कर आत्महत्या कर ली। वह धुले में बस से उतरी और खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने की भी कोशिश की लेकिन तब तक बहुत झुलस चुकी थी।
पुलिस ने बताया कि रक्षित पाटीदार मंगलवार सुबह पुणे से इंदौर आ रही थी। इसी बीच जब बस धुले में रुकी। यहां उसने ड्राइवर से कहा कि वह ऑफिस के काम से यहीं उतर रही है। जब उसकी बस वहां से चली गई तो उसने एक पेट्रोल पंप से बोतल में डीजल लिया और खुद पर छिड़क कर आग लगा ली। इस दौरान बस से उतरे अन्य यात्रियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह 90 फीसदी झूला चुकी थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन धुले के लिए रवाना हुए। पिता मुकेश पाटीदार ने बताया कि वह गांव में पतंजलि की दुकान चलाते हैं। बेटी पुणे की एक कंपनी में काम करती है। वह रक्षाबंधन के लिए अपने घर आ रही थी। 20 अगस्त को उसका जन्मदिन भी था। वह बहुत खुश थी लेकिन उसने यह कदम क्यों उठाया उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।