युवती की इंस्टाग्राम ID हैक कर भेजे अश्लील मैसेज, 7 दिन बाद हुई FIR

0
111

ग्वालियर: ग्वालियर की एक युवती की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर उस पर अश्लील फोटो और वीडियो डालने का मामला सामने आया है। आरोपी उसकी आईडी से श्लील मैसेज और फोटो पोस्ट करने लगा। परेशान होकर युवती 7 नवंबर को मामले की शिकायत करने के लिए क्राइम ब्रांच पहुंची। यहां जब युवती की सुनवाई नहीं हुई तो वह व्यापमं कांड खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले RTI एक्टिविस्ट आशीष को लेकर क्राइम ब्रांच पहुंचे। आशीष का कहना है कि उन पर भी केस नहीं करने का दबाव बनाया गया। युवती के परिजनों का आरोप है कि महिला इंस्पेक्टर वर्षा सिंह ने युवती से अभद्रता की।

ये भी पढ़ें- शादी में शामिल होने निकले 10वीं के छात्र की हत्या, मामूली विवाद में मारे चाकू

युवती ने बताया कि कुछ दिन से उसके पास अनजान नंबर से कॉल का रहे थे। अनजान नंबर होने के कारण वह कॉल रिसीव नहीं कर रही थी लेकिन जब ज्यादा कॉल आने लगे तो उसने बात की। फोन उठाते ही सामने से युवक ने उसने धमकाना शुरू कर दिया वह उसे और उसके परिवार को मार देगा। युवक ने डरा धमकाकर उसने उसके इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड ले लिया। फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा।

इसके बाद उसने युवती की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर लोगों को अश्लील फोटो और वीडियो भेजने शुरू कर दिए। ऐसे मैसेज देख जब लोगों ने उसे कॉल करना शुरू किया। वह लोगों को समझाते-समझाते थक गई और 7 नवंबर को शिकायत लेकर क्राइम ब्रांच पहुंची। यहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

ये भी पढ़ें- 50 साल के ताऊ ने अपनी ही भतीजी और उसकी सहेली के साथ किया अमानवीय कृत्य

युवती के परिजन ने RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी से बात की। आशीष, पीड़ित युवती और उनके परिजन के साथ क्राइम ब्रांच पहुंचे। यहां महिला इंस्पेक्टर वर्षा सिंह मिलीं। अन्य अधिकारी भी वहां थे। यहां मामले में सुनवाई न करने पर बहस और विवाद हुआ। RTI एक्टिविस्ट आशीष का आरोप है कि इंस्पेक्टर वर्षा सिंह ने उन पर दबाव डालने की कोशिश की। युवती से भी महिला इंस्पेक्टर ने अभद्रता की।

इस पर आशीष ने सीधे DGP, IG, व ग्वालियर SP को सूचना दी। आशीष के इस तरह से अफसरों को शिकायत देने से क्राइम ब्रांच के अफसरों के हाथ पांव फूल गए। ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने तत्काल मामले में FIR के निर्देश दिए। आनन फानन में रविवार को इस मामले में युवती की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here