छापा मारने पहुंचे थे आयकर विभाग के अफसर, लोगों ने समझा चोर और कर दी धुनाई

0
413

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रादेशिक न्यूज चैनल भारत समाचार (Bharat Samachar) के दफ्तर पर आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह छापेमारी की है। भारत समाचार चैनल के हजरतगंज स्थित कार्यालय पर इनकम टैक्स (Income tax raid) की टीम ने रेड मारी है। इसके अलावा चैनल के एडिटर इन चीफ बृजेश मिश्रा के विपुल खंड स्थित आवास पर भी इनकम टैक्स टीम की छापेमारी हुई है। इस दौरान टीम चैनल के सह निदेशक के घर भी रेड डालने पहुंची थी।

ये भी पढ़ें- इंदौर में बनी थी एक दर्जन से ज्यादा अश्लील फ़िल्में! करोड़ों में बेचने वाले थे राज कुंद्रा

हालांकि, जब टीम उनके घर पहुंची तो कुछ ऐसा वाकया हुआ कि अफसरों की खूब धुनाई हुई। दरअसल, हुआ यूं कि, इनकम टैक्स (Income tax officer) के अफसर चैनल के को-निदेशक के यहां छापा मरने के लिए अपार्टमेंट पहुंचे। उनके साथ स्थानीय पुलिस (police) की गाड़ी भी थी।

ये भी पढ़ें-  इंदौर से जुड़े है राज कुंद्रा केस के तार! हो सकते है बड़े खुलासे

अफसर जैसे ही वहां पहुंचे गार्ड (security guard) ने बैरियर गिरा दिया, जिससे टीम को गाड़ी बाहर ही रोकनी पड़ी। गाड़ी रुकते ही अफसर तेजी से सीढ़ियों के रास्ते ऊपर जाने लगे। सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं रुके।

ये भी पढ़ें-  राजेश हिंगणकर ग्वालियर के नए डीआईजी, सचिन अतुलकर को मुरैना भेजा

ऐसे में गार्ड ने सेफ्टी अलार्म (safety alarm) बजा दिया। अलार्म बजते ही लोगों ने गार्ड को चोर चोर चिल्लाकर भागते देखा तो हड़बड़ा गए। फिर आगे-आगे आयकर विभाग (income tax officer) के अफसर, उनके पीछे गार्ड और गार्ड के पीछे पुलिस। इससे पहले की पुलिस कुछ कर पाती लोगों ने चारों अफसरों को घेर लिया और कमरे में बंद कर दिया।

ये भी पढ़ें-  गैंगस्टर सतीश भाऊ: 500 से ज्यादा लोगों की गैंग और इंदौर से महाराष्ट्र तक साम्राज्य

लोगों ने अफसरों की जमकर कुटाई कर दी। जैसे-तैसे पुलिस वालों ने फ्लैट (flat) का दरवाजा खुलवाया और अफसरों को बाहर निकाला। जब लोगों को पता लगा कि वे लोग चोर नहीं बल्कि आयकर विभाग (income tax officer)के अफसर हैं, तो कुछ लोग वहां से निकल लिए और कुछ ने माफ़ी मांग ली।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here